Buy BOOKS at Discounted Price

Mein Hun Robot

Class 7th Hindi दूर्वा भाग 2 CBSE Solution
Exercise
  1. तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है? पाठ संबंधी प्रश्न
  2. अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे? पाठ संबंधी प्रश्न…
  3. सही मिलान करोक.तुम्हारे शरीर मेंचाँद पर पहुँचा है।ख.मनुष्य अपनी बुद्धि के बल सेशिराओं और…
  4. अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता? सोचो और जवाब दो…
  5. रोबोट ऐसे कोन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता? सोचो और जवाब दो…
  6. रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है? सोचो और जवाब दो…
  7. आओ कुछ और करेंरोबोट कई आकार-प्रकार के होते हैं जैसे- गाड़ीनुमा, मशीननुमा आदि।पत्रिकाओं और…
  8. नमूने के अनुसार लिखोनमूना सजीव-निर्जीवक. सम-ख. गर्मी-ग. गंदा -घ. कम -ङ. जीवन-च. हाज़िर-…
  9. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करोक) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक…
  10. पढ़ो और समझोनिम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि…

Exercise
Question 1.

पाठ संबंधी प्रश्न

तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?


Answer:

मानव और रोबोट में कई तरह के अंतर होते हैं। मानवों का शरीर जहां मांस व अस्थियों का बना होता है, वहीं रोबोट का निर्माण लोहा, प्लास्टिक व स्टील जैसी धातुओं से होता है। मानव की रगों में रक्त प्रवाहित होता रहता है, जबकि रोबोट का शरीर विद्युत द्वारा संचालित होता है। मानव में गंध को सूंघने और स्पर्श करने की क्षमता होती है, वहीं रोबोट ये सभी काम नहीं कर सकता। इसके अलावा इंसानों में सोचने-समझने की तार्किक शक्ति होती है, जबकि रोबोट मेमोरी में फीड डाटा के आधार पर काम करता है।



Question 2.

पाठ संबंधी प्रश्न

अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?


Answer:

अगर मुझे रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो सबसे पहले मैं उससे अपनी मुश्किलें आसान करने का आदेश दूंगा। जैसे कि परीक्षा में उसकी मदद लेकर बेहतर अभ्यास करुंगा। इसके अलावा उससे घर के सभी काम करवाउंगा, जिससे मेरे घर में माता-पिता को पर्याप्त आराम मिल सके। इसके अलावा उससे घर के दूसरे सदस्यों की मदद के लिए कहूंगा।



Question 3.

सही मिलान करो



Answer:




Question 4.

सोचो और जवाब दो

अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?


Answer:

अगर रोबोट की आंखें और हाथ न हो तो वह कई सारे काम नहीं कर पाएगा। वह देख नहीं सकेगा। कुछ सामान उठाकर नहीं चल सकेगा। आंखों और हाथों के बिना वह कुछ काम ठीक से नहीं कर सकेगा। इसके अलावा हमारी दी हुई कमांड को वह ठीक से फॉलो नहीं कर पाएगा।



Question 5.

सोचो और जवाब दो

रोबोट ऐसे कोन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?


Answer:

रोबोट वह सभी काम बड़ी तेजी और आसानी से कर सकता है जिसे करने में इंसानों को काफी वक्त लग जाता है। वह दूसरे ग्रहों से सैंपल इकट्ठे कर सकता है। बड़ी संख्यांओं की कैल्कुलेशन पलक झपकते ही कर सकता है। संदिग्ध स्थानों से बम को खोजकर उसे डिफ्यूस कर सकता है। इसके अलावा वह ऐसे सभी काम करने में सक्षम है जिसे आम मानव आसानी से नहीं कर सकता|



Question 6.

सोचो और जवाब दो

रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है?


Answer:

ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें सिर्फ इंसान कर सकता है, रोबोट नहीं। रोबोट मनुष्य की तरह सुख-दुःख का अनुभव नहीं कर सकता| रोबोट गंध को सूंघ नहीं सकता। वह इंसान की तरह सोच-समझ नहीं सकता। रोबोट इंसानों की तरह व्यव्हार नहीं कर सकता। इसके अलावा वह भूख लगने पर मनुष्य की तरह भोजन नहीं कर सकता और पानी नहीं पी सकता।



Question 7.

आओ कुछ और करें

रोबोट कई आकार-प्रकार के होते हैं जैसे- गाड़ीनुमा, मशीननुमा आदि।

पत्रिकाओं और समाचार-पत्रों के उनके चित्र और मनपसंद लेख काटकर

अपनी कॉपी में चिपकाओ। ज़रूरत हो तो कंप्यूटर/इंटरनेट की भी मदद लो।


Answer:

विद्यार्धी स्वयं करें।



Question 8.

नमूने के अनुसार लिखो

नमूना सजीव-निर्जीव

क. सम-

ख. गर्मी-

ग. गंदा -

घ. कम -

ङ. जीवन-

च. हाज़िर-


Answer:

क. सम -विषम


ख. गर्मी-सर्दी


ग. गंदा -साफ


घ. कम -ज्यादा


ङ. जीवन-मरण


च. हाज़िर-गैरहाज़िर



Question 9.

सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो

क) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/या)

ख) वेणु सातबीं कक्षा में पढ़ता है----------- उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)

ग) पहले खाना खा लो----------- पढ़ना। (लेकिन/फिर)

घ) तुम्हें घूमना पसंद है----------- खेलना? (किंतु/या)

ङ) मैं तैरना चाहता हूँ----------- मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/फिर)

च) छाता लेकर जाओ-----------भीग जाओगे। (फिर/वरना)


Answer:

क) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/या)


ख) वेणु सातबीं कक्षा में पढ़ता है औरउसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)


ग) पहले खाना खा लो फिर पढ़ना। (लेकिन/फिर)


घ) तुम्हें घूमना पसंद है या खेलना? (किंतु/या)


ङ) मैं तैरना चाहता हूँ लेकिन मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/फिर)


च) छाता लेकर जाओ वरना भीग जाओगे। (फिर/वरना)



Question 10.

पढ़ो और समझो

निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि ये शब्द ‘मैं शब्द के विभिन्न रूप हैं। ‘मैं शब्द सर्वनाम है और ये सभी शब्द भी सर्वनाम हैं। इसी प्रकार वह (लड़का अथवा लड़की) तथा ‘तुम’ सर्वनामों के विभिन्न रूपों से पाँच-पाँच वाक्य बनाओ।

मैं एक यंत्र मानव हूँ। आम भाषा में लोग मुझे रोबोट कहते हैं।

मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं है।

मेरी भी टाँग, भुजा और अँगुलियाँ हैं।

लेकिन मेरे ये सभी अँग धातुओं से बने हैं।


Answer:

(1) 'सुभाष' एक विद्यार्थी है।


(2) वह (सुभाष) रोज स्कूल जाता है।


(3) उसके (सुभाष के) पास सुन्दर बस्ता है।


(4) उसे (सुभाष को) घूमना बहुत पसन्द है।