Buy BOOKS at Discounted Price

Geet

Class 7th Hindi दूर्वा भाग 2 CBSE Solution
Exercise
  1. कवि फूलों , गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है? कविता से…
  2. इसी जन्म में, इस जीवन में,हमको तुमको मान मिलेगा।इसमें किसे मान मिलने की बात कही गई है?…
  3. कविता की कुछ पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता लगता है कि कवि को इस बात पर पूरा भरोसा है कि…
  4. कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे-तुम्हारे जीवन में क्या…
  5. समझानानीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ, इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता…
  6. मान-सम्मानक. तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला…
  7. रिक्त स्थान पूरे करो।नमूना- वह मोर सा नाचता है।क) लक्की ............. की तरह गरजता है।ख)…
  8. इन शब्दों की रचना देखोअनुमान, अपमानये शब्द ‘मान’ शब्द में ‘अनु’ और ‘अप’ उपसर्ग लगाकर बनाए…

Exercise
Question 1.

कविता से

कवि फूलों , गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?


Answer:

कवि इस लाइन के माध्यम से निम्न बातों को अभिव्यक्त करना चाहता है- वह फूलों को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक मानता है, गीतों के माध्यम से वह लोगों को जागृत करना चाहता है और विद्या के माध्यम से वह समाज में ज्ञान का संचार कर सकता है और इन्हीं सब कारणों की वजह कवि इस पंक्ति में फूलों, गीतों और विद्या की खेती करने की बात कर रहा है|



Question 2.

कविता से

इसी जन्म में, इस जीवन में,

हमको तुमको मान मिलेगा।

इसमें किसे मान मिलने की बात कही गई है?


Answer:

ज्ञान के सागर में जो भी डूबता है उसे प्रसिद्धि मिलती है| कवि इस पंक्ति के माध्यम से समाज के गरीब, पिछड़े लोगों को ज्ञान प्राप्त करने की बात कर रहा है ताकि वे समाज में सम्मान प्राप्त कर सकें|



Question 3.

कविता से

कविता की कुछ पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता लगता है कि कवि को इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक दिन सबको मान मिलेगा।


Answer:

इसी जन्म में, इस जीवन में,


हमको तुमको मान मिलेगा।



Question 4.

कविता से

कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे-तुम्हारे जीवन में क्या बदलाव आएगा?


Answer:

मान का मतलब होता है आदर, सम्मान। जब भी किसी व्यक्ति का मान बढ़ता है उसकी तरक्की के रास्ते खुल जाते है। कक्षा में टॉप करने पर मान बढ़ता है, ऑफिस में अच्छा काम करने पर अवॉर्ड भी मिलता है साथ ही इंक्रीमेंट भी मिलता है। ऐसा करने से न केवल उस व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार का आदर बढ़ता है। यहां तक कि उसके जीवन जीने के स्तर में भी बदलाव आ जाता है।



Question 5.

समझाना

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ, इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता है?

क. दीप बुझे हैं जिन आँखों के,

उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।

ख. क्लेश जहाँ है, फूल खिलेगा।

ग. हमको तुमको प्रान मिलेगा।


Answer:

(क) जिनके जीवन में अज्ञानता रूपी अंधेरा छाया हुआ है ज्ञान रूपी प्रकाश से उनका जीवन खिल उठेगा।


(ख) जिन लोगों के बीच भेदभाव कायम रहा है ज्ञान रूपी दीपक से यह सब दूर हो जाएगा।


(ग) ज्ञान रूपी दीपक से लोगों को एक नया सवेरा मिलेगा। लोग शिक्षा पाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना पायेंगे|



Question 6.

मान-सम्मान

क. तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है और उसको तुम मान-सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।

ख. अपनी सूची मे से किसी एक के बारे में बताओ कि उसे मान-सम्मान कैसे मिल सकता है?


Answer:

(क) फिलहाल तो मेरे आसपास ऐसे कोई लोग नहीं है जिन्हें मान सम्मान न मिला हो। इतना जरूर है कि गांव में आज भी जातियों को लेकर भेदभाव किया जाता है। उनके साथ खाना खाना, उनके बर्तनों को अलग रखना ऐसी प्रथाएं आज भी चली आ रही हैं। उन सभी लोगों को उचित सम्मान दिलाना आवश्यक है|


(ख) गांव की बात करें तो बहुत सारे नीचे स्तर की जातियां है जो आज भी गरीब और पिछड़ी हैं| उन्हें आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त कर उचित मान-सम्मान दिलाया जा सकता है|



Question 7.

रिक्त स्थान पूरे करो।

नमूना- वह मोर सा नाचता है।

क) लक्की ............. की तरह गरजता है।

ख) सलमा ............. की तरह दौड़ती है।

ग) मेघाश्री की आवाज़ ................. की तरह मीठी है।

घ) मनीष के कान ................. की तरह तेज़ है।


Answer:

(क) बादल


(ख) घोड़े


(ग) कोयल


(घ) बिल्ली



Question 8.

इन शब्दों की रचना देखो

अनुमान, अपमान

ये शब्द ‘मान’ शब्द में ‘अनु’ और ‘अप’ उपसर्ग लगाकर बनाए गए हैं। इसी प्रकार तुम भी ‘मान’ शब्द में कुछ दूसरे उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाओ।


Answer: